Physics - Science Questions and Answers


Attempt Mode

Science » Physics

100 ग्राम पानी का ताप 5°C से 95°C तक बढ़ाने में कितनी ऊष्मा लगेगी?

A

38800 J

B

37800 J

C

36800 J

D

35800 J

Science » Physics

ठोस पदार्थ का उपयोग कर थर्मामीटर प्रायः नहीं बनाए जाते, क्योंकि :

A

ठोस का प्रसार अनियमित होता है।

B

प्रति डिग्री ताप परिवर्तन से ठोस की लम्बाई में बहुत ही कम परिवर्तन होता है।

C

ठोस पदार्थ किसी गर्म वस्तु से अधिक ऊष्मा लेकर उस वस्तु के ताप को गिरा देते हैं।

D

उपर्युक्त में से कोई नहीं

Science » Physics

किसी ताप पर किसी पदार्थ का ताप सेल्सियस और फारेनहाइट मापक्रमों में समान होगा :

A

-40°C

B

40°C

C

80°C

D

-80°C

Science » Physics

गतिक घर्षण बल चरम घर्षण बल :

A

से बड़ा होता है।

B

से छोटा होता है।

C

के बराबर होता है।

D

से कभी बड़ा तो कभी छोटा होता है।

Science » Physics

किसी गतिशील पिंड का वेग आधा करने से उसका संवेग क्या होगा?

A

आधा

B

दुगना

C

चौगुना

D

चौथाई

Science » Physics

किसी असंतुलित बल द्वारा किसी पिंड में उत्पन्न त्वरण :

A

बल के व्युत्क्रमानुपाती होता है।

B

बल के अनुक्रमानुपाती होता है।

C

बल के प्रभाव से स्वंतत्र होता है।

D

शून्य होता है।

Science » Physics

50 m/s के वेग से चलती हुई एक 10g की गोली किसी लक्ष्य में प्रवेश करने के 0.01 सेकण्ड के बाद रुक जाती है। लक्ष्य द्वारा आरोपित बल का मान निकालें:

A

60 N

B

50 N

C

100 N

D

80 N

Science » Physics

त्वरण का S.I. मात्रक है:

A

m/s

B

m/s2

C

km/s

D

km/s2

Science » Physics

एक वस्तु r त्रिज्या वाले एक वृत्त पर चलती है और अपने प्रस्थान बिंदु पर t समय के बाद पहुंचती है, तो वस्तु का विस्थापन और उसके द्वारा तय की गई दूरी होगी:

A

शून्य, 2πr

B

शून्य, 2r

C

2π, 2r

D

उपर्युक्त में से कोई नहीं

Science » Physics

20 kg की बंदूक से 80g की गोली 160 m/s के वेग से छोड़ी जाती है। बंदूक का पीछे की ओर झटके का वेग निकालें :

A

0.20 m/s

B

0.64 m/s

C

0.40 m/s

D

0.80 m/s

Science » Physics

एक अंतरिक्ष यात्री जिसका द्रव्यमान 50 kg है. पृथ्वी से बाहर जाता है। उसका भार अंतरग्रहीय अंतरिक्ष में क्या होगा?

A

490 N

B

0 N

C

245 N

D

980 M

Science » Physics

पराश्रव्य ध्वनि (ultrasonic sound) की आवृत्ति होती है :

A

20000 Hz से अधिक

B

200 Hz से अधिक

C

2000 Hz से अधिक

D

20 Hz से अधिक

Science » Physics

जब एक चकती (disc) को जिसके केन्द्र पर एक वृत्ताकार छिद्र (Circular hole) होता है, गर्म किया जाता है। तब :

A

वृत्ताकार छिद्र का व्यास बढ़ जाता है।

B

वृत्ताकार छिद्र का व्यास कम हो जाता है।

C

वृत्ताकार छिद्र का व्यास उतना ही रहता है।

D

छिद्र का आकार वृत्ताकार नहीं रहता।

Science » Physics

निम्नलिखित में कौन विद्युत का सबसे अच्छा कुचालक है?

A

एबोनाइट

B

रूई

C

लकड़ी

D

कागज

Science » Physics

पीली रोशनी में एक गहरी नीली वस्तु कैसी दिखाई देगी?

A

नारंगी

B

बैंगनी

C

भूरी (ब्राउन)

D

काली

Science » Physics

जब प्रकाश की कोई किरण प्रकाशतः सघन माध्यम से विरल माध्यम की तरफ जाती है, तो वह :

A

अविचलित रहती है

B

नॉर्मल की ओर मुड़ती है

C

नॉर्मल से दूर मुड़ती है

D

उपर्युक्त में से कोई नहीं

Science » Physics

किसी रेडियो सक्रिय वस्तु से उत्सर्जित अल्फा किरणें हैं :

A

हाइड्रोजन नाभिक

B

ऋणात्मक रूप से आवेशित कण

C

हीलियम नामिक

D

ड्यूट्रॉन

Science » Physics

एक विद्युत बल्ब पर 100 W तथा 200 V अंकित है। बल्ब का प्रतिरोध ज्ञात करें।

A

200 ꭥ

B

400 ꭥ

C

100 ꭥ

D

800 ꭥ

Science » Physics

15 सेमी फोकसान्तर वाले उत्तल लेंस से कितनी दूरी पर किसी वस्तु को रखा जाए की उसका 3 गुना आवर्धित प्रतिबिम्ब प्राप्त हो सके?

A

10 सेमी

B

15 सेमी

C

20 सेमी

D

25 सेमी

Science » Physics

यदि दो राशियों का परस्पर ग्राफ सरल रेखा हो तो राशियां :

A

अचर होती हैं।

B

बराबर होती हैं।

C

अनुक्रमानुपाती होती हैं।

D

व्युत्क्रमानुपाती होती है।