Science » Physics
100 ग्राम पानी का ताप 5°C से 95°C तक बढ़ाने में कितनी ऊष्मा लगेगी?
38800 J
37800 J
36800 J
35800 J
Science » Physics
ठोस पदार्थ का उपयोग कर थर्मामीटर प्रायः नहीं बनाए जाते, क्योंकि :
ठोस का प्रसार अनियमित होता है।
प्रति डिग्री ताप परिवर्तन से ठोस की लम्बाई में बहुत ही कम परिवर्तन होता है।
ठोस पदार्थ किसी गर्म वस्तु से अधिक ऊष्मा लेकर उस वस्तु के ताप को गिरा देते हैं।
उपर्युक्त में से कोई नहीं
Science » Physics
किसी ताप पर किसी पदार्थ का ताप सेल्सियस और फारेनहाइट मापक्रमों में समान होगा :
-40°C
40°C
80°C
-80°C
Science » Physics
गतिक घर्षण बल चरम घर्षण बल :
से बड़ा होता है।
से छोटा होता है।
के बराबर होता है।
से कभी बड़ा तो कभी छोटा होता है।
Science » Physics
किसी गतिशील पिंड का वेग आधा करने से उसका संवेग क्या होगा?
आधा
दुगना
चौगुना
चौथाई
Science » Physics
किसी असंतुलित बल द्वारा किसी पिंड में उत्पन्न त्वरण :
बल के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
बल के अनुक्रमानुपाती होता है।
बल के प्रभाव से स्वंतत्र होता है।
शून्य होता है।
Science » Physics
50 m/s के वेग से चलती हुई एक 10g की गोली किसी लक्ष्य में प्रवेश करने के 0.01 सेकण्ड के बाद रुक जाती है। लक्ष्य द्वारा आरोपित बल का मान निकालें:
60 N
50 N
100 N
80 N
Science » Physics
त्वरण का S.I. मात्रक है:
m/s
m/s2
km/s
km/s2
Science » Physics
एक वस्तु r त्रिज्या वाले एक वृत्त पर चलती है और अपने प्रस्थान बिंदु पर t समय के बाद पहुंचती है, तो वस्तु का विस्थापन और उसके द्वारा तय की गई दूरी होगी:
शून्य, 2πr
शून्य, 2r
2π, 2r
उपर्युक्त में से कोई नहीं
Science » Physics
20 kg की बंदूक से 80g की गोली 160 m/s के वेग से छोड़ी जाती है। बंदूक का पीछे की ओर झटके का वेग निकालें :
0.20 m/s
0.64 m/s
0.40 m/s
0.80 m/s
Science » Physics
एक अंतरिक्ष यात्री जिसका द्रव्यमान 50 kg है. पृथ्वी से बाहर जाता है। उसका भार अंतरग्रहीय अंतरिक्ष में क्या होगा?
490 N
0 N
245 N
980 M
Science » Physics
पराश्रव्य ध्वनि (ultrasonic sound) की आवृत्ति होती है :
20000 Hz से अधिक
200 Hz से अधिक
2000 Hz से अधिक
20 Hz से अधिक
Science » Physics
जब एक चकती (disc) को जिसके केन्द्र पर एक वृत्ताकार छिद्र (Circular hole) होता है, गर्म किया जाता है। तब :
वृत्ताकार छिद्र का व्यास बढ़ जाता है।
वृत्ताकार छिद्र का व्यास कम हो जाता है।
वृत्ताकार छिद्र का व्यास उतना ही रहता है।
छिद्र का आकार वृत्ताकार नहीं रहता।
Science » Physics
निम्नलिखित में कौन विद्युत का सबसे अच्छा कुचालक है?
एबोनाइट
रूई
लकड़ी
कागज
Science » Physics
पीली रोशनी में एक गहरी नीली वस्तु कैसी दिखाई देगी?
नारंगी
बैंगनी
भूरी (ब्राउन)
काली
Science » Physics
जब प्रकाश की कोई किरण प्रकाशतः सघन माध्यम से विरल माध्यम की तरफ जाती है, तो वह :
अविचलित रहती है
नॉर्मल की ओर मुड़ती है
नॉर्मल से दूर मुड़ती है
उपर्युक्त में से कोई नहीं
Science » Physics
किसी रेडियो सक्रिय वस्तु से उत्सर्जित अल्फा किरणें हैं :
हाइड्रोजन नाभिक
ऋणात्मक रूप से आवेशित कण
हीलियम नामिक
ड्यूट्रॉन
Science » Physics
एक विद्युत बल्ब पर 100 W तथा 200 V अंकित है। बल्ब का प्रतिरोध ज्ञात करें।
200 ꭥ
400 ꭥ
100 ꭥ
800 ꭥ
Science » Physics
15 सेमी फोकसान्तर वाले उत्तल लेंस से कितनी दूरी पर किसी वस्तु को रखा जाए की उसका 3 गुना आवर्धित प्रतिबिम्ब प्राप्त हो सके?
10 सेमी
15 सेमी
20 सेमी
25 सेमी
Science » Physics
यदि दो राशियों का परस्पर ग्राफ सरल रेखा हो तो राशियां :
अचर होती हैं।
बराबर होती हैं।
अनुक्रमानुपाती होती हैं।
व्युत्क्रमानुपाती होती है।