समास का मतलब होता है संक्षिप्तीकरण।
जब दो या दो से अधिक शब्द मिलकर एक नया एवं सार्थक शब्द की रचना करते हैं तो वह एक नया शब्द ही समास कहलाता है।
मतलब कम से कम शब्दों में अधिक से अधिक अर्थ को प्रकट किया जा सके वही समास कहलाता है।
जिस शब्द की उत्पत्ति समास के नियमों से होती है वह सामासिक शब्द या समस्तपद कहलाता है।
सामासिक शब्द के पहले पद को पूर्व पद कहते हैं एवं दुसरे और आखिरी पद को उत्तर पद कहते हैं।