सन्धि (सम् + धि) शब्द का अर्थ है 'मेल' या जोड़
दो निकटवर्ती वर्णों के परस्पर मेल से जो विकार (परिवर्तन) होता है वह संधि कहलाता है।
जब दो शब्द मिलते हैं तो पहले शब्द की अंतिम ध्वनि और दूसरे शब्द के पहले ध्वनि आपस में जो बदलाव लेकर आती है वह संधि कहलाती है।
संस्कृत, हिन्दी एवं अन्य भाषाओं में परस्पर स्वरो या वर्णों के मेल से उत्पन्न विकार को सन्धि कहते हैं।
सम् + तोष = संतोष
भानु + उदय = भानूदय
हिमालय-हिम+आलय
सदानंद- सत्+आनंद