Science » Physics
किसी चुम्बकीय पदार्थ के सापेक्ष पारगम्यता µr को किस प्रकार दर्शाते हैं?
µr = µ⁄(µ0+1)
µr = µ0⁄µ
µr = µ⁄µ0
µr = (µ0+1)⁄µ
Science » Physics
गैस में ध्वनि के वेग के लिए न्यूटन का सूत्र होता है?
इनमें से कोई नहीं
Science » Physics
इलेक्ट्रॉन का स्पिन कोणीय संवेग कितना होता है?
h ⁄ √2π
√2h ⁄ π
h ⁄ 2π
h ⁄ π
Science » Physics
यदि किसी प्रतिरोध तार को लम्बा किया जाए, तो उसका प्रतिरोध :
बढ़ता है
घटता है
स्थिर रहता है
ये सभी
Science » Physics
यदि किसी चुम्बक का तीसरा ध्रुव हो, तो तीसरा ध्रुव कहलाता है :
अतिरिक्त ध्रुव
यादृच्छिक ध्रुव
दोषपूर्ण ध्रुव
परिणामी ध्रुव
Science » Physics
'ल्यूमेन' एकक है :
ज्योति फ्लक्स का
ज्योति तीव्रता का
प्रदीप्त घनत्व का
चमक का
Science » Physics
निम्नलिखित में से कौनसा बल 'क्षयकारी बल' है?
गुरुत्व बल
घर्षण बल
स्थिर-वैद्युत बल
चुम्बकीय बल
Science » Physics
दो समतल दर्पण समकोण पर रखे गए हैं और एक फूल उन दो दर्पणों के बीच रखा गया है, फूल के प्रतिबिम्बों की संख्या जो दिखाई पड़ेगी वह है :
एक
दो
तीन
चार
Science » Physics
एक लेन्स वायु में अभिसारी की भांति और जल में अपसारी की भांति कार्य करता है। लेन्स के पदार्थ का अपवर्तनांक है :
1
1 और 1.33 के बीच
1.33
1.33 से अधिक
Science » Physics
किसी कागज पर एक चुम्बक ऊर्ध्वाधर रखा गया है। तब उदासीन बिन्दुओं की संख्या होगी :
शून्य
एक
दो
तीन
Science » Physics
जब दो आवेशित कणों के बीच की दूरी आधी कर दी जाती है तब उनके बीच का बल हो जाता है :
एक-चौथाई
आधा
दोगुना
चार गुना
Science » Physics
प्रेरित धारा की दिशा जिस नियम से ज्ञात होगी वह है :
फ्लेमिंग का वाम हस्त का नियम
दक्षिण हस्त के अंगूठे का नियम
बायोट एवं सावर्ट का नियम
फ्लेमिंग के दक्षिण हस्त का नियम
Science » Physics
इनमें से सदिश नहीं है :
रैखिक संवेग
विद्युत क्षेत्र
गतिज ऊर्जा
त्वरण
Science » Physics
किस स्प्रिंग की स्थितिज ऊर्जा उस समय न्यूनतम होती है, जब :
इसे सम्पीड़ित किया जाता है।
इसे विस्तारित किया जाता है।
यह अपनी सामान्य लम्बाई में होती है।
यह अपनी सामान्य लम्बाई में हो और भूतल से कुछ ऊपर रखी जाए।
Science » Physics
पृष्ठ तनाव का कारण है:
प्रतिकर्षक बल
ससंजक बल
स्थित वैद्युत् आकर्षण
घर्षण
Science » Physics
जब कोई पिंड एक स्थित बिन्दु के परितः किसी तल में घूम रहा होता है, तो इसका कोणीय संवेग निर्दिष्ट होता है :
त्रिज्या के अनुदिश
कक्षा की स्पर्श के अनुदिश
घूर्णन तल पर 45° के कोण परं झुकी रेखा के अनुदिश
घूर्ण-अक्ष के अनुदिश
Science » Physics
अनुदैर्ध्य और अनुप्रस्थ तरंगों में मुख्य अन्तर यह है कि :
विवर्तन केवल अनुदैर्ध्य तरंगों में होता है।
व्यतिकरण अनुप्रस्थ तरंगों में होता है।
केवल अनुप्रस्थ तरंगें ध्रुवित होती हैं, अनुदैर्ध्य नहीं
परावर्तन केवल अनुप्रस्थ तरंगों में होता है, अनुदैर्ध्य में नहीं
Science » Physics
D.C. मोटर की गति किसमें परिवर्तन से परिवर्तित हो सकती है?
क्षेत्र करंट से
आपूर्ति वोल्टेज से
आर्मेचर प्रतिरोध से
उपर्युक्त में से कोई नहीं
Science » Physics
पावर की, रुपए प्रति यूनिट में पॉवर सम्प्रेषण की लागत किसके सामानुपातिक है?
V
1⁄V
1⁄V2
1⁄V3
Science » Physics
कोई बल 2 किलोग्राम की एक वस्तु की 0.5 मीटर/सेकण्ड² का त्वरण प्रदान करता है। वही बल 10 किलोग्राम की वस्तु को कितना त्वरण प्रदान करेगा?
0.1 मी./से.2
0.2 मी./से.2
0.5 मी./से.2
1.0 मी./से.2