Science » Physics
यदि दो द्रव्यमानों के बीच की दूरी दुगनी कर दी जाए, तो इनके बीच गुरुत्वीय आकर्षण होगा:
दुगना
चौगुना
आधा
एक चौथाई
Science » Physics
1 जूल बराबर होता है :
105 अर्ग
103 अर्ग
10-7 अर्ग
107 अर्ग
Science » Physics
गाड़ियों की सर्चलाइट और हेडलाइट में बिजली का गोला लगाया जाता है:
परावर्तक के फोकस के ऊपर
परावर्तक के अक्ष और ध्रुव के बीच
परावर्तक की वक्रता के केन्द्र में
परावर्तक के वक्रता के केन्द्र और फोकस के बीच
Science » Physics
एक अपारदर्शी वस्तु के रंग का कारण प्रकाश का वह रंग है, जिसे वह :
अवशोषित करता है।
अपवर्तित करता है।
परावर्तित करता है।
विकीर्ण करता है।
Science » Physics
प्रकाश-तन्तु किस सिद्धान्त पर कार्य करते हैं?
पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
अपवर्तन
विकीर्णन
व्यतिकरण
Science » Physics
दो विद्युत बल्ब जिनके प्रतिरोधों का अनुपात 1 : 2 है को स्थिर वोल्टता स्रोत के साथ समान्तर क्रम में संयोजित किए गए हैं। उनके सामर्थ्यों का अनुपात होगा :
1 : 4
1 : 2
1 : 1
2 : 1
Science » Physics
500 हर्ट्ज आवृत्ति का एक स्रोत 0.2 मीटर तरंगदैर्ध्य की तरंग उत्सर्जित करता है। 300 मीटर की दूरी तय करने में इस तरंग का लगा समय होगा :
75 सेकण्ड
60 सेकण्ड
12 सेकण्ड
3 सेकण्ड
Science » Physics
10 ग्राम जल में 420 जूल ऊर्जा दी गई, तो उसके ताप में वृद्धि होगी :
1°C
4.2°C
10°C
42°C
Science » Physics
m1 और m2 द्रव्यमान के दो पिण्ड क्रमशः h1 और h2 ऊंचाइयों से एक साथ गिराए जाते हैं। दोनों के द्वारा इन दूरियों के तय करने में लिए गए समयों का अनुपात है:
h1 : h2
h12 : h22
m2h1 : m1h2
Science » Physics
p-प्रकार की अर्द्धचालक से अधिसंख्य आवेश वाहक कौन होते हैं?
इलेक्ट्रॉन
होल्स
इलेक्ट्रॉन एवं होल दोनों
इनमें से कोई नहीं
Science » Physics
परम शून्य तापक्रम पर अर्द्धचालक की चालकता होती है :
शून्य
एक
अनन्त
इनमें से कोई नहीं
Science » Physics
एक ध्वनि स्त्रोत की प्रवलता दूसरे से 5 डेसीबल अधिक है तो उनकी तीव्रताओं का अनुपात होगा :
3 : 18
3 : 16
4 : 15
4 : 16
Science » Physics
एक रेडियोऐक्टिव तत्व का अर्ध आयु 1000 वर्ष है। कितने समय के बाद तत्व के नमूने का केवल 1⁄8 भाग रह जाएगा।
3030 वर्ष
3060 वर्ष
3000 वर्ष
3090 वर्ष
Science » Physics
यदि समान फोकस दूरी ƒ के दो अभिसारी (Converging) लेंस एक-दूसरे के संपर्क में रखे हों तब संयोग की फोकस दूरी होगी :
ƒ
2ƒ
ƒ⁄2
3ƒ
Science » Physics
चुम्बक को दो बराबर भागों में बांटने पर चुम्बक का चुम्बकीय आघूर्ण :
आधा होता है
दुगना होता है
अपरिवर्तित रहती है।
इनमें से कोई कथन नही
Science » Physics
एक पीनछिद्र कैमरा (Pinhole Camera) किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?
अपवर्तन पर
पूर्ण परावर्तन पर
परावर्तन पर
प्रकाश के रेखीय प्रसारण पर
Science » Physics
कांच के बने द्विउत्तल लेंस की वक्रता त्रिज्या 15 सेमी तथा 20 सेमी है तो लेंस की फोकस दूरी होगी :
21.1 सेमी
25.2 सेमी
17.1 सेमी
18.5 सेमी
Science » Physics
यौगिक सूक्ष्मदर्शी क्या होता है?
ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसमें एक लेंस होता है।
ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसमें लेंसों के दो सेट होते हैं : एक नेत्राकार लेन्स और एक नेत्रक
ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसके लेंस अवतल होते हैं।
ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसके लेन्स उत्तल होते हैं।
Science » Physics
शुष्क सेल में किस तरह की ऊर्जा निहित है?
यांत्रिकी
वैद्युतिकी
रासायनिक
ताप
Science » Physics
किसी डायोड का फारवर्ड प्रतिरोध क्या होता है?
शून्य
अनंत
बहुत कम
कोई नहीं