Science Questions and Answers


Read Mode

(Q1) Science » Physics

जब कोई पिंड एक स्थित बिन्दु के परितः किसी तल में घूम रहा होता है, तो इसका कोणीय संवेग निर्दिष्ट होता है :

A

त्रिज्या के अनुदिश

B

कक्षा की स्पर्श के अनुदिश

C

घूर्णन तल पर 45° के कोण परं झुकी रेखा के अनुदिश

D

घूर्ण-अक्ष के अनुदिश

(Q2) Science » Physics

अनुदैर्ध्य और अनुप्रस्थ तरंगों में मुख्य अन्तर यह है कि :

A

विवर्तन केवल अनुदैर्ध्य तरंगों में होता है।

B

व्यतिकरण अनुप्रस्थ तरंगों में होता है।

C

केवल अनुप्रस्थ तरंगें ध्रुवित होती हैं, अनुदैर्ध्य नहीं

D

परावर्तन केवल अनुप्रस्थ तरंगों में होता है, अनुदैर्ध्य में नहीं

(Q3) Science » Physics

D.C. मोटर की गति किसमें परिवर्तन से परिवर्तित हो सकती है?

A

क्षेत्र करंट से

B

आपूर्ति वोल्टेज से

C

आर्मेचर प्रतिरोध से

D

उपर्युक्त में से कोई नहीं

(Q4) Science » Physics

पावर की, रुपए प्रति यूनिट में पॉवर सम्प्रेषण की लागत किसके सामानुपातिक है?

A

V

B

1⁄V

C

1⁄V2

D

1⁄V3

(Q5) Science » Physics

कोई बल 2 किलोग्राम की एक वस्तु की 0.5 मीटर/सेकण्ड² का त्वरण प्रदान करता है। वही बल 10 किलोग्राम की वस्तु को कितना त्वरण प्रदान करेगा?

A

0.1 मी./से.2

B

0.2 मी./से.2

C

0.5 मी./से.2

D

1.0 मी./से.2

(Q6) Science » Physics

यदि दो द्रव्यमानों के बीच की दूरी दुगनी कर दी जाए, तो इनके बीच गुरुत्वीय आकर्षण होगा:

A

दुगना

B

चौगुना

C

आधा

D

एक चौथाई

(Q7) Science » Physics

1 जूल बराबर होता है :

A

105 अर्ग

B

103 अर्ग

C

10-7 अर्ग

D

107 अर्ग

(Q8) Science » Physics

गाड़ियों की सर्चलाइट और हेडलाइट में बिजली का गोला लगाया जाता है:

A

परावर्तक के फोकस के ऊपर

B

परावर्तक के अक्ष और ध्रुव के बीच

C

परावर्तक की वक्रता के केन्द्र में

D

परावर्तक के वक्रता के केन्द्र और फोकस के बीच

(Q9) Science » Physics

एक अपारदर्शी वस्तु के रंग का कारण प्रकाश का वह रंग है, जिसे वह :

A

अवशोषित करता है।

B

अपवर्तित करता है।

C

परावर्तित करता है।

D

विकीर्ण करता है।

(Q10) Science » Physics

प्रकाश-तन्तु किस सिद्धान्त पर कार्य करते हैं?

A

पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

B

अपवर्तन

C

विकीर्णन

D

व्यतिकरण

(Q11) Science » Physics

दो विद्युत बल्ब जिनके प्रतिरोधों का अनुपात 1 : 2 है को स्थिर वोल्टता स्रोत के साथ समान्तर क्रम में संयोजित किए गए हैं। उनके सामर्थ्यों का अनुपात होगा :

A

1 : 4

B

1 : 2

C

1 : 1

D

2 : 1

(Q12) Science » Physics

500 हर्ट्ज आवृत्ति का एक स्रोत 0.2 मीटर तरंगदैर्ध्य की तरंग उत्सर्जित करता है। 300 मीटर की दूरी तय करने में इस तरंग का लगा समय होगा :

A

75 सेकण्ड

B

60 सेकण्ड

C

12 सेकण्ड

D

3 सेकण्ड

(Q13) Science » Physics

10 ग्राम जल में 420 जूल ऊर्जा दी गई, तो उसके ताप में वृद्धि होगी :

A

1°C

B

4.2°C

C

10°C

D

42°C

(Q14) Science » Physics

m1 और m2 द्रव्यमान के दो पिण्ड क्रमशः h1 और h2 ऊंचाइयों से एक साथ गिराए जाते हैं। दोनों के द्वारा इन दूरियों के तय करने में लिए गए समयों का अनुपात है:

A

h1 : h2

B

h1 : h2

C

h12 : h22

D

m2h1 : m1h2

(Q15) Science » Physics

p-प्रकार की अर्द्धचालक से अधिसंख्य आवेश वाहक कौन होते हैं?

A

इलेक्ट्रॉन

B

होल्स

C

इलेक्ट्रॉन एवं होल दोनों

D

इनमें से कोई नहीं

(Q16) Science » Physics

परम शून्य तापक्रम पर अर्द्धचालक की चालकता होती है :

A

शून्य

B

एक

C

अनन्त

D

इनमें से कोई नहीं

(Q17) Science » Physics

एक ध्वनि स्त्रोत की प्रवलता दूसरे से 5 डेसीबल अधिक है तो उनकी तीव्रताओं का अनुपात होगा :

A

3 : 18

B

3 : 16

C

4 : 15

D

4 : 16

(Q18) Science » Physics

एक रेडियोऐक्टिव तत्व का अर्ध आयु 1000 वर्ष है। कितने समय के बाद तत्व के नमूने का केवल 1⁄8 भाग रह जाएगा।

A

3030 वर्ष

B

3060 वर्ष

C

3000 वर्ष

D

3090 वर्ष

(Q19) Science » Physics

यदि समान फोकस दूरी ƒ के दो अभिसारी (Converging) लेंस एक-दूसरे के संपर्क में रखे हों तब संयोग की फोकस दूरी होगी :

A

ƒ

B

C

ƒ⁄2

D

(Q20) Science » Physics

चुम्बक को दो बराबर भागों में बांटने पर चुम्बक का चुम्बकीय आघूर्ण :

A

आधा होता है

B

दुगना होता है

C

अपरिवर्तित रहती है।

D

इनमें से कोई कथन नही