Science Questions and Answers


Read Mode

(Q1) Science » Physics

निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत चुम्बकीय तरंगो का गुण नहीं है ?

A

विद्युत चुम्बकीय तरंगें व्यक्तिकरण तथा विवर्तन नहीं दिखाती हैं

B

विद्युत तथा चुम्बकीय क्षेत्र एक दूसरे के लम्बरूप होते हैं

C

विद्युत चुम्बकीय तरंगे अनुप्रस्थ तरंगें होती हैं

D

विद्युत चुम्बकीय तरंगों को आगे बढ़ने के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती

(Q2) Science » Physics

एक रेडियो-धर्मी वस्तु की अर्द्ध आयु 6 मास है | वस्तु का तीन-चौथाई हिस्सा ________ में क्षय होगा |

A

छः माह

B

दस माह

C

बारह माह

D

चौबीस माह

(Q3) Science » Human Anatomy

मनुष्य के खून का पी. एच. ________ होता है |

A

कम अम्लीय

B

अधिक अम्लीय

C

कम क्षारीय

D

अधिक क्षारीय

(Q4) Science » Plant Anatomy

एल्युमिनियम तथा आयरन ऑक्साइड की अत्यधिक मात्रा वाली मृदा को ________ भी कहते हैं |

A

चारागाह मृदा

B

पेडलफर मृदा

C

चर्नोजेम मृदा

D

पॉडजॉल मृदा

(Q5) Science » Plant Anatomy

लाल सड़ांध (रेड रौट) बीमारी निम्नलिखित में से किस पौधे को होती है ? 

A

धान

B

गन्ना

C

सरसों

D

गेहूँ

(Q6) Science » Biology

निम्नलिखित में से कौन एक संयोजी ऊतक नहीं है ?

A

रक्त

B

अस्थि

C

त्वचा

D

स्नायु (अस्थि बंधान तंतु)

(Q7) Science » Biology

निम्नलिखित में से कौन-से सूक्ष्मजीवी पोलियो तथा चेचक (चिकन पॉक्स) जैसी गंभीर बीमारियों के कारण हैं?

A

बैक्टीरिया

B

प्रोटोजोआ

C

शैवाल

D

विषाणु

(Q8) Science » Physics

सामान्यतः उत्तल दर्पण का प्रयोग ________ में होता है |

A

सौर चूल्हा

B

नेत्र अंतदर्शी

C

अग्रदीप का प्रतिक्षेपक

D

पश्च्दर्शी दर्पण

(Q9) Science » Physics

आवृत्ति का एस. आई. मात्रक क्या है ?

A

न्यूटन

B

वॉट

C

फैरड

D

हर्ट्ज

(Q10) Science » Chemistry

निम्नलिखित में से कौन-सी एक निष्क्रिय गैस है?

A

हाइड्रोजन

B

नाइट्रोजन

C

ऑक्सीजन

D

ऑर्गन

(Q11) Science » Chemistry

ओजोन ऑक्सीजन का एक ________ है |

A

अपरूप

B

समस्थानिक

C

संमभारिक

D

समन्यूट्रॉनिक

(Q12) Science » Biology

निम्नलिखित में से कौन-सा वनस्पति जगत का हार्मोन नहीं है?

A

जिब्रेलिक

B

ऑक्सिन

C

साइटोकाइनिन

D

थायरॉक्सिन

(Q13) Science » Human Anatomy

निम्नलिखित में से मानव शरीर की किस प्रणाली से नेफ्रॉन सम्बन्धित है?

A

परिसंचरण प्रणाली

B

उत्सर्जन प्रणाली

C

जनन प्रणाली

D

श्वसन प्रणाली

(Q14) Science » Life Science

सूर्य की किरणों से कौन-सा विटामिन प्राप्त होता है?

A

विटामिन-ए

B

विटामिन-सी

C

विटामिन-के

D

विटामिन-डी

(Q15) Science » Physics

________ में प्रकाश की गति सर्वाधिक है |

A

निर्वात

B

ठोस पदार्थ

C

तरल पदार्थ

D

गैस

(Q16) Science » Physics

विद्युत धरा का एस. आई. मात्रक क्या है?

A

न्यूटन

B

जूल

C

एम्पीयर

D

वॉट

(Q17) Science » Physics

इलेक्ट्रॉन प्रदान करने की प्रक्रिया को ________ कहते हैं |

A

ऑक्सीकरण

B

अपचयन

C

विकिरण

D

ऑक्सीकरण तथा अपचयन दोनों

(Q18) Science » Physics

ऋणायन ________ द्वारा बनते हैं |

A

इलेक्ट्रॉन प्रदान

B

इलेक्ट्रॉन प्राप्ति

C

न्यूट्रॉन प्राप्ति

D

न्यूट्रॉन प्रदान

(Q19) Science » Earth & space science

निम्नलिखित में से अम्लीय वर्षा का मुख्य कारण क्या है?

A

कार्बन डाइ-ऑक्साइड

B

कार्बन मोनोऑक्साइड

C

नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड

D

ऑक्सीजन

(Q20) Science » Biology

थायमस ग्रन्थि द्वारा निर्मित हार्मोन का क्या नाम है?

A

थायरॉक्सिन

B

ऑक्सिन्स

C

साइटोकिनिन्स

D

थायमोसिन