(Q1) Science » Physics
निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत चुम्बकीय तरंगो का गुण नहीं है ?
विद्युत चुम्बकीय तरंगें व्यक्तिकरण तथा विवर्तन नहीं दिखाती हैं
विद्युत तथा चुम्बकीय क्षेत्र एक दूसरे के लम्बरूप होते हैं
विद्युत चुम्बकीय तरंगे अनुप्रस्थ तरंगें होती हैं
विद्युत चुम्बकीय तरंगों को आगे बढ़ने के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती
(Q2) Science » Physics
एक रेडियो-धर्मी वस्तु की अर्द्ध आयु 6 मास है | वस्तु का तीन-चौथाई हिस्सा ________ में क्षय होगा |
छः माह
दस माह
बारह माह
चौबीस माह
(Q3) Science » Human Anatomy
मनुष्य के खून का पी. एच. ________ होता है |
कम अम्लीय
अधिक अम्लीय
कम क्षारीय
अधिक क्षारीय
(Q4) Science » Plant Anatomy
एल्युमिनियम तथा आयरन ऑक्साइड की अत्यधिक मात्रा वाली मृदा को ________ भी कहते हैं |
चारागाह मृदा
पेडलफर मृदा
चर्नोजेम मृदा
पॉडजॉल मृदा
(Q5) Science » Plant Anatomy
लाल सड़ांध (रेड रौट) बीमारी निम्नलिखित में से किस पौधे को होती है ?
धान
गन्ना
सरसों
गेहूँ
(Q6) Science » Biology
निम्नलिखित में से कौन एक संयोजी ऊतक नहीं है ?
रक्त
अस्थि
त्वचा
स्नायु (अस्थि बंधान तंतु)
(Q7) Science » Biology
निम्नलिखित में से कौन-से सूक्ष्मजीवी पोलियो तथा चेचक (चिकन पॉक्स) जैसी गंभीर बीमारियों के कारण हैं?
बैक्टीरिया
प्रोटोजोआ
शैवाल
विषाणु
(Q8) Science » Physics
सामान्यतः उत्तल दर्पण का प्रयोग ________ में होता है |
सौर चूल्हा
नेत्र अंतदर्शी
अग्रदीप का प्रतिक्षेपक
पश्च्दर्शी दर्पण
(Q9) Science » Physics
आवृत्ति का एस. आई. मात्रक क्या है ?
न्यूटन
वॉट
फैरड
हर्ट्ज
(Q10) Science » Chemistry
निम्नलिखित में से कौन-सी एक निष्क्रिय गैस है?
हाइड्रोजन
नाइट्रोजन
ऑक्सीजन
ऑर्गन
(Q11) Science » Chemistry
ओजोन ऑक्सीजन का एक ________ है |
अपरूप
समस्थानिक
संमभारिक
समन्यूट्रॉनिक
(Q12) Science » Biology
निम्नलिखित में से कौन-सा वनस्पति जगत का हार्मोन नहीं है?
जिब्रेलिक
ऑक्सिन
साइटोकाइनिन
थायरॉक्सिन
(Q13) Science » Human Anatomy
निम्नलिखित में से मानव शरीर की किस प्रणाली से नेफ्रॉन सम्बन्धित है?
परिसंचरण प्रणाली
उत्सर्जन प्रणाली
जनन प्रणाली
श्वसन प्रणाली
(Q14) Science » Life Science
सूर्य की किरणों से कौन-सा विटामिन प्राप्त होता है?
विटामिन-ए
विटामिन-सी
विटामिन-के
विटामिन-डी
(Q15) Science » Physics
________ में प्रकाश की गति सर्वाधिक है |
निर्वात
ठोस पदार्थ
तरल पदार्थ
गैस
(Q16) Science » Physics
विद्युत धरा का एस. आई. मात्रक क्या है?
न्यूटन
जूल
एम्पीयर
वॉट
(Q17) Science » Physics
इलेक्ट्रॉन प्रदान करने की प्रक्रिया को ________ कहते हैं |
ऑक्सीकरण
अपचयन
विकिरण
ऑक्सीकरण तथा अपचयन दोनों
(Q18) Science » Physics
ऋणायन ________ द्वारा बनते हैं |
इलेक्ट्रॉन प्रदान
इलेक्ट्रॉन प्राप्ति
न्यूट्रॉन प्राप्ति
न्यूट्रॉन प्रदान
(Q19) Science » Earth & space science
निम्नलिखित में से अम्लीय वर्षा का मुख्य कारण क्या है?
कार्बन डाइ-ऑक्साइड
कार्बन मोनोऑक्साइड
नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड
ऑक्सीजन
(Q20) Science » Biology
थायमस ग्रन्थि द्वारा निर्मित हार्मोन का क्या नाम है?
थायरॉक्सिन
ऑक्सिन्स
साइटोकिनिन्स
थायमोसिन