जब कोई वाक्य या वाक्यांश अपने साधारण अर्थ को छोड़कर विलक्षण अर्थ प्रकट करे तो उसे मुहावरा कहा जाता है।
अक्ल पर पत्थर पड़ना (बुद्धि भ्रष्ट होना)-मुसीबत के समय बड़ों-बड़ों की अक्ल पर पत्थर पड़ जाते हैं।
अँगुली उठाना (दोष लगाना, निंदा करना)--कर्त्तव्यपरायण व्यक्ति पर कोई अँगुली नहीं उठा सकता।