शब्द विचार - Hindi Questions and Answers


Attempt Mode

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 9-13) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।  

यदि किसी व्यक्ति में देश प्रेम की ___ (9) ___ नहीं है, तो वह किसी भी प्रकार से सामान्य नहीं है। वह चाहे कितना समृद्ध, ज्ञानवान और बुद्धिमान क्यों न हो, वह अपने समाज अथवा देश के लोगों का प्रेम ___ (10) ___ नहीं बन सकता। वह जीवनकाल में स्वबन्धुओं द्वारा ___ (11) ____प्राप्त करता है, मृत्यु के बाद भी इहलोक में ___ (12) ___ का ही भागी बनता है। ___ (13) ___ में भी उसकी आत्मा चिरशान्ति से वंचित रहती है।

A

अधिमान

B

उपमान

C

अवमान

D

सम्मान

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 9-13) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।  

यदि किसी व्यक्ति में देश प्रेम की ___ (9) ___ नहीं है, तो वह किसी भी प्रकार से सामान्य नहीं है। वह चाहे कितना समृद्ध, ज्ञानवान और बुद्धिमान क्यों न हो, वह अपने समाज अथवा देश के लोगों का प्रेम ___ (10) ___ नहीं बन सकता। वह जीवनकाल में स्वबन्धुओं द्वारा ___ (11) ____प्राप्त करता है, मृत्यु के बाद भी इहलोक में ___ (12) ___ का ही भागी बनता है। ___ (13) ___ में भी उसकी आत्मा चिरशान्ति से वंचित रहती है।

A

अपलाभ

B

अपयश

C

आक्षेप

D

अपमान

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 9-13) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।  

यदि किसी व्यक्ति में देश प्रेम की ___ (9) ___ नहीं है, तो वह किसी भी प्रकार से सामान्य नहीं है। वह चाहे कितना समृद्ध, ज्ञानवान और बुद्धिमान क्यों न हो, वह अपने समाज अथवा देश के लोगों का प्रेम ___ (10) ___ नहीं बन सकता। वह जीवनकाल में स्वबन्धुओं द्वारा ___ (11) ____प्राप्त करता है, मृत्यु के बाद भी इहलोक में ___ (12) ___ का ही भागी बनता है। ___ (13) ___ में भी उसकी आत्मा चिरशान्ति से वंचित रहती है।

A

परलोक

B

ब्रह्मलोक

C

लोक

D

देवलोक

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र.सं. 8-10) दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।  

बुलन्द दरवाजा मुगल सम्राट अकबर द्वारा बनवाई गई सम्पूर्ण कृतियों में श्रेष्ठतम _________ है।

A

भवन

B

कृति

C

इमारत

D

किला

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र.सं. 8-10) दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।  

आवेदन लिखते समय शब्दों के _________ में बहुत सावधानी बरतनी चाहिए।

A

उपयोग

B

प्रयोग

C

संयोग

D

सुयोग

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र.सं. 8-10) दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।  

विद्वान् अपने गुणों के कारण _________ होते हैं।

A

कुख्यात

B

विख्यात

C

बड़े

D

जाने

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 11-15) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।  

देश प्रेम मनुष्य की एक सहज, निश्चल, सात्विक और नैसर्गिक ___(11) ____ है, जिसके ___(12) ____ मात्र से मानव मन में निहित अनेक गुण ___(13) ____ होते हैं। वही सच्चा देशभक्त है, जो ___(14) ____ को सर्वोपरि मानता है और उसके लिए प्राणों का ___(15) ____ करने के लिए भी कटिबद्ध रहता है। इसीलिए देशभक्त व्यक्ति सदैव अनुकरणीय होता है।

A

प्रवृत्ति

B

माँग

C

निवृत्ति

D

पुण्यवृत्ति

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 11-15) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।  

देश प्रेम मनुष्य की एक सहज, निश्चल, सात्विक और नैसर्गिक ___(11) ____ है, जिसके ___(12) ____ मात्र से मानव मन में निहित अनेक गुण ___(13) ____ होते हैं। वही सच्चा देशभक्त है, जो ___(14) ____ को सर्वोपरि मानता है और उसके लिए प्राणों का ___(15) ____ करने के लिए भी कटिबद्ध रहता है। इसीलिए देशभक्त व्यक्ति सदैव अनुकरणीय होता है।

A

विस्फोटन

B

प्रतिशोधन

C

संयोजन

D

प्रस्फुटन

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 11-15) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।  

देश प्रेम मनुष्य की एक सहज, निश्चल, सात्विक और नैसर्गिक ___(11) ____ है, जिसके ___(12) ____ मात्र से मानव मन में निहित अनेक गुण ___(13) ____ होते हैं। वही सच्चा देशभक्त है, जो ___(14) ____ को सर्वोपरि मानता है और उसके लिए प्राणों का ___(15) ____ करने के लिए भी कटिबद्ध रहता है। इसीलिए देशभक्त व्यक्ति सदैव अनुकरणीय होता है।

A

निष्पन्न

B

आविर्भूत

C

तिरोहित

D

फलित

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 11-15) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।  

देश प्रेम मनुष्य की एक सहज, निश्चल, सात्विक और नैसर्गिक ___(11) ____ है, जिसके ___(12) ____ मात्र से मानव मन में निहित अनेक गुण ___(13) ____ होते हैं। वही सच्चा देशभक्त है, जो ___(14) ____ को सर्वोपरि मानता है और उसके लिए प्राणों का ___(15) ____ करने के लिए भी कटिबद्ध रहता है। इसीलिए देशभक्त व्यक्ति सदैव अनुकरणीय होता है।

A

स्वहित

B

परहित

C

देशहित

D

परमहित

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 11-15) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।  

देश प्रेम मनुष्य की एक सहज, निश्चल, सात्विक और नैसर्गिक ___(11) ____ है, जिसके ___(12) ____ मात्र से मानव मन में निहित अनेक गुण ___(13) ____ होते हैं। वही सच्चा देशभक्त है, जो ___(14) ____ को सर्वोपरि मानता है और उसके लिए प्राणों का ___(15) ____ करने के लिए भी कटिबद्ध रहता है। इसीलिए देशभक्त व्यक्ति सदैव अनुकरणीय होता है।

A

विनाश

B

प्रतिसर्ग

C

विसर्जन

D

विसर्ग

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 9-10) दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपुयक्त विकल्प चुनिए।

ऐसा व्यक्ति, जिसके आने का दिन, दिनांक और समय पहले से निश्चित नहीं होता, ________ कहलाता है।

A

असामयिक

B

अभ्यागत

C

गणमान्य

D

अतिथि

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 9-10) दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपुयक्त विकल्प चुनिए।

स्वतन्त्रता के उपरान्त हमने ज्ञान और विज्ञान के ________ में प्रगति की है।

A

पक्ष

B

स्रोत

C

क्षेत्र

D

रूप

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 11-15) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

महँगाई की समस्या का ___(11)___ करने के लिए यह आवश्यक है कि जनसंख्या वृद्धि पर तुरन्त रोक लगाई जाए  ___(12)___) को बढ़ाने के लिए भरसक ___(13)___ किए जाएँ, सरकारी योजनाओं को ढंग से चलाने के लिए ___(14)___ दिया जाए, करों की वृद्धि को रोका जाए, भ्रष्टाचार का पूर्णतया ___(15)___ किया जाए, तभी जनता इस महँगाई से मुक्त हो सकती है।

A

समाधान

B

संधान

C

लोप

D

शोध

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 11-15) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

महँगाई की समस्या का ___(11)___ करने के लिए यह आवश्यक है कि जनसंख्या वृद्धि पर तुरन्त रोक लगाई जाए  ___(12)___) को बढ़ाने के लिए भरसक ___(13)___ किए जाएँ, सरकारी योजनाओं को ढंग से चलाने के लिए ___(14)___ दिया जाए, करों की वृद्धि को रोका जाए, भ्रष्टाचार का पूर्णतया ___(15)___ किया जाए, तभी जनता इस महँगाई से मुक्त हो सकती है।

A

निर्माण

B

उत्पादन

C

सृजन

D

निष्पादन

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 11-15) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

महँगाई की समस्या का ___(11)___ करने के लिए यह आवश्यक है कि जनसंख्या वृद्धि पर तुरन्त रोक लगाई जाए  ___(12)___) को बढ़ाने के लिए भरसक ___(13)___ किए जाएँ, सरकारी योजनाओं को ढंग से चलाने के लिए ___(14)___ दिया जाए, करों की वृद्धि को रोका जाए, भ्रष्टाचार का पूर्णतया ___(15)___ किया जाए, तभी जनता इस महँगाई से मुक्त हो सकती है।

A

परिवर्तन

B

सायाम

C

उद्यम

D

प्रयत्न

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 11-15) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

महँगाई की समस्या का ___(11)___ करने के लिए यह आवश्यक है कि जनसंख्या वृद्धि पर तुरन्त रोक लगाई जाए  ___(12)___) को बढ़ाने के लिए भरसक ___(13)___ किए जाएँ, सरकारी योजनाओं को ढंग से चलाने के लिए ___(14)___ दिया जाए, करों की वृद्धि को रोका जाए, भ्रष्टाचार का पूर्णतया ___(15)___ किया जाए, तभी जनता इस महँगाई से मुक्त हो सकती है।

A

प्रोत्साहन

B

उत्साह

C

साहस

D

प्रेरणा

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 11-15) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

महँगाई की समस्या का ___(11)___ करने के लिए यह आवश्यक है कि जनसंख्या वृद्धि पर तुरन्त रोक लगाई जाए  ___(12)___) को बढ़ाने के लिए भरसक ___(13)___ किए जाएँ, सरकारी योजनाओं को ढंग से चलाने के लिए ___(14)___ दिया जाए, करों की वृद्धि को रोका जाए, भ्रष्टाचार का पूर्णतया ___(15)___ किया जाए, तभी जनता इस महँगाई से मुक्त हो सकती है।

A

सम्मेलन

B

विस्थापन

C

उन्मूलन

D

भेदन

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 7-8) : दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

स्वतन्त्रता के उपरान्त हमने ज्ञान और विज्ञान के ________ में प्रगति की है।

A

पक्ष

B

स्रोत

C

रूप

D

क्षेत्र

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 7-8) : दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

ताजमहल _________ का एक अद्भुत नमूना है।

A

शिल्पकला

B

स्थापत्यकला

C

चित्रकला

D

मूर्तिकला