Science Questions and Answers


Attempt Mode

Science » Physics

एक तरंग 0.8s में 24 चक्र पूरा करती हैं, तरंग की आवृत्ति है:

A

30Hz

B

24Hz

C

12Hz

D

8Hz

Science » Physics

सूचीबद्ध फोकस दूरियों वाले 4 लेंसों का प्रयोग एक सूक्ष्मदर्शी अभिदृश्यक के रूप में करने पर विचार किया जा रहा है, जो लेन्स किसी निश्चित नेत्रिका के साथ सर्वाधिक आवर्धन पैदा करेगा, उसकी फोकस दूरी है:

A

-5mm

B

5 mm

C

-5cm

D

5cm

Science » Physics

तरंगे, जो कि धातुओं में संचरित होती है, हैं:

A

केवल अनुदैर्घ्य

B

केवल अनुप्रस्थ

C

दोनों (A) और (B)

D

न ही (A) न ही (B)

Science » Physics

एक चाबी भरी घड़ी की कमानी में किस प्रकार की ऊर्जा होती है?

A

यांत्रिक

B

स्थितिज

C

गतिज

D

गतिज और स्थितिज दोनों

Science » Physics

एक पत्थर एक भवन की छत से छोड़ने पर पृथ्वी की सतह तक गिरने में 4s लेता है, भवन की ऊंचाई है:

A

9.8m

B

19.6m

C

39.2m

D

78.4m

Science » Physics

निम्नलिखित में से कौन-सी घटना ध्वनि तरंगों के साथ नहीं हो सकती है?

A

परावर्तन

B

ध्रुवण

C

व्यतिकरण

D

विवर्तन

Science » Physics

किसी एकसमान वृत्तीय गति में :

A

वेग व त्वरण दोनों ही नियत रहते हैं।

B

चाल व त्वरण दोनों ही नियत रहते हैं।

C

वेग व त्वरण दोनों ही परिवर्ती होते हैं।

D

चाल व त्वरण दोनों ही परिवर्ती होते हैं।

Science » Physics

एक चुम्बकीय सुई असमान चुम्बकीय क्षेत्र में रखी हुई है, इस पर कार्य करता है:

A

एक बल परन्तु बल-आघूर्ण नहीं

B

एक बल आघूर्ण परन्तु बल नहीं

C

बल एवं बल-आघूर्ण दोनों

D

न तो बल न ही बल-आघूर्ण

Science » Physics

प्रोटॉन की वेधन क्षमता होती है:

A

इलेक्ट्रॉन से कम

B

इलेक्ट्रॉन से अधिक

C

न्यूट्रॉन से अधिक

D

इनमें से कोई नहीं

Science » Physics

नाभिक का आकार है :

A

1010 मी

B

10-5 मी

C

10-9 मी

D

10-15 मी

Science » Physics

चैडविक ने किसकी खोज की थी?

A

न्यूट्रॉन

B

प्रोटॉन

C

इलेक्ट्रॉन

D

पॉजिट्रान

Science » Physics

सभी भारी रेडियो सक्रिय तत्व अन्तिम रूप में परिवर्तित होते हैं :

A

हाइड्रोजन में

B

सीसा में

C

पारा में

D

क्रिप्टॉन में

Science » Physics

परमाणु के नाभिक में होते हैं:

A

प्रोटॉन

B

प्रोटॉन + न्यूट्रॉन

C

इलेक्ट्रॉन + प्रोटॉन + न्यूट्रॉन

D

न्यूट्रॉन + इलेक्ट्रॉन

Science » Physics

एक तालाब के तल में पड़ा हुआ एक पत्थर एक उच्च बिन्दु पर रखा हुआ प्रतीत होता है जहां यह वास्तव में है, किस संवृत्ति के कारण है?

A

प्रकाश का विवर्तन

B

प्रकाश का बिखराव

C

प्रकाश का परावर्तन

D

प्रकाश का अपवर्तन

Science » Physics

स्क्रुगेज का उपयोग करके एक तार की मोटाई मापते समय पिच स्केल पर पाठ्यांक 2 मिमी पाया गया और हेड स्केल पर 18 यदि स्क्रूगेज का लघुतम मान 0.01 मिमी है और धनात्मक शून्यांक-त्रुटि, 0.06 मिमी है, तो तार की मोटाई मिमी में है :

A

2.12

B

2.18

C

2.01

D

2.24

Science » Physics

पारे का आपेक्षित घनत्व 13.6 है। अर्थात् पारे का घनत्व है :

A

पानी के घनत्व से 1.36 गुना अधिक

B

पानी के घनत्व से 13.6 गुना अधिक

C

1.36 किग्रा/सेमी3 के बराबर

D

पानी के घनत्व के बराबर

Science » Physics

मनुष्य के लिए अश्रव्य-ध्वनि की आवृत्ति (गति) होती है :

A

15 आवर्तन/सेकण्ड

B

150 आवर्तन/सेकण्ड

C

25 आवर्तन/सेकण्ड

D

1500 आवर्तन/सेकण्ड

Science » Physics

समानांतर क्रम में जुड़े हुए दो प्रतिरोध का तुल्य प्रतिरोध 4ꭥ है। यदि एक प्रतिरोध का मान 6ꭥ है। तो दूसरे प्रतिरोध का मान है :

A

10ꭥ

B

12ꭥ

C

4ꭥ

D

6ꭥ

Science » Physics

यदि 0.5 किग्रा द्रव्यमान वाली वस्तु का रेखीय संवेग 5 NS है, तो उसका वेग है :

A

25 मीटर/सेकण्ड

B

10 मीटर/सेकण्ड

C

20 मीटर/सेकण्ड

D

15 मीटर/सेकण्ड

Science » Physics

एक कार जिसकी सामर्थ्य 100 H.P है, 72 किमी/घंटा की चाल से गतिमान है तो इंजन द्वारा कार का आरोपित बल का का मान होगा :

A

3570 न्यूटन

B

3730 न्यूटन

C

3440 न्यूटन

D

3742 न्यूटन