(Q1) Science » Physics
5 और 12 मात्रक वाली दो सदिश राशियों के परिणामी सदिश का मान होगा, जब वे एक-दूसरे से समकोणिक दिशा में क्रियाशील हैं:
17 मात्रक
7 मात्रक
13 मात्रक
60 मात्रक
(Q2) Science » Physics
निम्नलिखित में कौन सदिश राशि है?
कार्य
द्रव्यमान
ऊर्जा
विस्थापन
(Q3) Science » Physics
ऊष्मा का S.I. मात्रक क्या होता है?
जूल
कैलोरी
वाट
इनमें से कोई नहीं
(Q4) Science » Physics
गति के सूत्र s = ut + 1⁄2at² में s का मतलब है :
t सेकण्ड में तय की गई दूरी
सर्वाधिक ऊंचाई
t वीं सेकण्ड में काटा हुआ अन्तर
उपर्युक्त में से कोई नहीं
(Q5) Science » Physics
आपको घर्षणहीन समतल सपाटी पर छोड़ दिया गया है और आप जमीन के प्रति धक्का देकर कोई समतल बल का प्रयास भी नहीं कर पाते हैं, आप कैसे बाहर आएंगे?
कूद कर
थूक कर या छींक कर
जमीन पर शरीर को रगड़ कर
कई करवट लेकर
(Q6) Science » Physics
लोहे की कीलों से भरी हुई एक नाव तालाब के पानी में तैर रही है, जब लोहे की कीलों को हटा दिया जाए, तब तालाब में पानी का स्तर :
ऊपर उठेगा
नीचे गिरेगा
वहीं रहेगा
कुछ कहा नहीं जाता
(Q7) Science » Physics
आकाश में उड़ते पक्षी में होती है :
गतिज ऊर्जा
स्थितिज ऊर्जा
न तो स्थितिज ऊर्जा और न गतिज ऊर्जा
स्थितिज ऊर्जा एवं गतिज ऊर्जा दोनों
(Q8) Science » Physics
पानी में बहते हुए एक काया द्वारा अनुभव किया जाने वाला ऊपरी प्रतिबल समान होता है:
काया के आयतन के
पानी के भीतर काया की उर्ध्वाधर ऊंचाई के
काया द्वारा प्रतिस्थापित किए गए पानी के भार के
उस बिन्दु पर पानी की गहराई के जहां काया तैरती है
(Q9) Science » Physics
त्वरण की इकाई होती है :
दूरी प्रति सेकण्ड
सेकण्ड प्रति दूरी
दूरी प्रति सेकण्ड प्रति सेकण्ड
दूरी प्रति सेकण्ड प्रति सेकण्ड वर्गित
(Q10) Science » Physics
चालक के माध्यम से प्रवाहित एक धारा होती है :
सम्भाव्य अन्तर के प्रत्यक्षतः आनुपातिक
प्रतिरोध के प्रत्यक्षतः आनुपातिक
वोल्टता के व्युत्क्रम आनुपातिक
उपर्युक्त में से कोई नहीं
(Q11) Science » Physics
किसी लोहे की छड़ का ताप कितना बढ़ाया जाए कि उसकी लम्बाई 0.5 प्रतिशत से बढ़े?
(लोहे के नमूने के लिए α = 10 × 10-⁶/°C)
1000°C
500°C
250°C
750°C
(Q12) Science » Physics
जाड़े के समय किसी स्थान का ताप -50°C है। यह ताप फारेनहाइट मापक्रम पर क्या होगा?
-58°F
-38°F
58°F
38°F
(Q13) Science » Physics
कौन-सा कथन सही है?
कार्य और ऊष्मा में कोई सम्बन्ध नहीं है।
कार्य और ऊष्मा का आपस में सम्बन्ध है।
घर्षण और कार्य दोनों ही ऊष्मा के समानुपाती हैं।
घर्षण ही ऊष्मा का समानुपाती होता है।
(Q14) Science » Physics
ध्वनि तरंग का वेग सबसे अधिक होता है:
ठोस में
द्रव में
गैस में
निर्वात में
(Q15) Science » Physics
एक तरंग की आवृत्ति 400 Hz और तरंगदैर्घ्य 8 m है। तरंग का वेग निकालें:
6400 m/s
3200 m/s
1600 m/s
800 m/s
(Q16) Science » Physics
अन्तरिक्ष में रॉकेट में गतिशील व्यक्ति में :
स्थितिज ऊर्जा है
गतिज ऊर्जा है
स्थितिज ऊर्जा और गतिज ऊर्जा दोनों है
कोई ऊर्जा नहीं है
(Q17) Science » Physics
80 kg का कोई मनुष्य 20 सीढ़ियां 40 सेकण्ड में चढ़ जाता है। यदि प्रत्येक सीढ़ी की ऊंचाई 20 सेमी हो तो उसकी शक्ति ज्ञात करें :
88.4 W
78.4 W
90.6 W
176.8 W
(Q18) Science » Physics
तरंगे, जो कि धातुओं में संचरित होती है, हैं:
केवल अनुदैर्घ्य
केवल अनुप्रस्थ
दोनों (A) और (B)
न ही (A) न ही (B)
(Q19) Science » Physics
प्रतिध्वनि का कारक है:
ध्वनि का अपवर्तन
ध्वनि का परावर्तन
ध्वनि की टक्कर
इनमें से कोई नहीं
(Q20) Science » Physics
1.5 वोल्ट वाले सेल से 15 ओम का प्रतिरोध जुड़ा हुआ है तो धारा का मान होगा :
1.5 A
22.5 A
0.1 A
16.5 A