Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 9-13) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।  

यदि किसी व्यक्ति में देश प्रेम की ___ (9) ___ नहीं है, तो वह किसी भी प्रकार से सामान्य नहीं है। वह चाहे कितना समृद्ध, ज्ञानवान और बुद्धिमान क्यों न हो, वह अपने समाज अथवा देश के लोगों का प्रेम ___ (10) ___ नहीं बन सकता। वह जीवनकाल में स्वबन्धुओं द्वारा ___ (11) ____प्राप्त करता है, मृत्यु के बाद भी इहलोक में ___ (12) ___ का ही भागी बनता है। ___ (13) ___ में भी उसकी आत्मा चिरशान्ति से वंचित रहती है।

A

अधिमान

B

उपमान

C

अवमान

D

सम्मान