Hindi » शब्द विचार
निर्देश (प्र. सं. 9-13) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।
कुछ लोग ज्ञान प्राप्ति को ही शिक्षा का एकमात्र ____(9)____ मानते हैं। ऐसे लोग चाहते हैं कि विद्यार्थी पुस्तकें ही पढ़ें अन्य कुछ न करें, तभी उनके ज्ञान में ____(10)____ होगी। दूसरे लोग विश्वास करते हैं कि अकेले शिक्षा के द्वारा ही मनुष्य ____(11)____ कमाने के योग्य नहीं हो सकता। ऐसे लोग सोचते हैं कि रोटी अधिक ____(12)____ है; जबकि दूसरे लोग विश्वास करते हैं कि शिक्षा का उद्देश्य अच्छे ____(13)____ और देशभक्त पैदा करना है।
नागरिक
आदमी
नौकर
लोभ