General Knowledge » Economy
भारत सरकार द्वारा हाल ही में स्थापित किये मुद्रा बैंक का कार्य क्या है?
मुद्रा छापना
करमुक्त आय को जमा करने की अनुमति देना
गरीबों को बीमित करना
सूक्ष्म उद्यमों को ऋण और वित्त उपलब्ध करना
हाल ही में भारत सरकार द्वारा स्थापित किये गए मुद्रा बैंक का प्रमुख कार्य सूक्ष्म उद्यमों को ऋण और वित्त उपलब्ध कराने का है।
यह भारत में एक सार्वजनिक क्षेत्र का वित्तीय संस्थान है।
इसे 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था।
यह सूक्ष्म-वित्त संस्थानों और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों को कम दरों पर ऋण प्रदान करता है।
The main function of MUDRA bank which was recently set up by the Government of India to provide loan and finance to micro enterprises.
It is a public sector financial institution in India.
It was launched by Prime Minister Narendra Modi on 8 April 2015
It provides loans at low rates to micro-finance institutions and non-banking financial institutions.