Reasoning » Direction and Distance

पांच मित्र, विष्णु, चिराग, रैना, काव्या और सुरभि, एक गोल मेज के परित: इसके केंद्र की ओर अभिमुख होकर बैठे हैं। विष्णु, काव्या के ठीक दायें पड़ोस में है। चिराग काव्या के बायें तीसरे स्थान पर है। सुरभि, चिराग के ठीक पड़ोस में नहीं है। काव्या के बाएं दूसरे स्थान पर कौन है?

A

चिराग

B

सुरभि

C

विष्णु

D

रैना