General Knowledge » Agriculture
उष्णकटिबंधीय सदाबहार वनों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता सही नहीं है?
इन वनों में पेड़ों की ऊंचाई 60 m या इससे अधिक होती है।
ये उष्ण और आर्द्र क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
ये वन अच्छी तरह से स्तरीकृत होते हैं।
इन वनों में वर्ष में लगभग 100 cm वर्षा होती है।