General Knowledge » Polity

राज्य विधानसभा के अध्यक्ष की शक्ति के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

A

वह सदन की व्यवस्था और मर्यादा को बनाए रखता है।

B

वह तय करता है कि कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं।

C

वह एक साधारण विधेयक को लेकर दोनों सदनों के बीच गतिरोध को हल करने के लिए विधानसभा और परिषद के संयुक्त सत्र का आह्वान कर सकता है।

D

वह कोरम के अभाव में विधानसभा को रद्द कर करता है या बैठक को स्थगित कर सकता है।