General Knowledge » Agriculture

“लिवरवर्ट्स सामान्यतः नम, छायादार स्थलों जैसे कि नदियों के किनारे, दलदली जमीन, नम मिट्टी, पेड़ों की छाल और घने जंगलों में उगते हैं। इनका का पादप शरीर थैलोइड होता है, जैसे कि, मर्चेंटिया। थैलस पृष्ठीय होता है और सब्सट्रेट से निकटता से जुड़ा हुआ होता है। पत्तेदार भागों में तने जैसी संरचनाओं पर दो पंक्तियों में पत्ती जैसे छोटे उपांग होते हैं।”
उपरोक्त कथन निम्नलिखित में से किस ब्रायोफाइटा वर्ग को व्यक्त करता है?

A

स्फैग्नम

B

लिवरवर्ट

C

सैलाजिनेला

D

सैल्वीनिया