General Knowledge » Constitution

निम्न में से कौन-सा कथन अविश्वास प्रस्ताव के संदर्भ में असत्य है?

A

लोकसभा में इसको अपनाने के लिए इसके कारणों को बताना चाहिए।

B

इसे केवल मंत्रियों की पूरी परिषद के प्रति ही प्रस्तावित किया जा सकता है।

C

यदि लोकसभा में पारित हो जाता है, तो मंत्रिपरिषद को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

D

यह मंत्रिपरिषद में लोकसभा के विश्वास का पता लाने के लिए प्रस्तावित किया जाता है।