(Q1) Hindi » शब्द विचार
निर्देश (प्र. सं. 9-13) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।
कुछ लोग ज्ञान प्राप्ति को ही शिक्षा का एकमात्र ____(9)____ मानते हैं। ऐसे लोग चाहते हैं कि विद्यार्थी पुस्तकें ही पढ़ें अन्य कुछ न करें, तभी उनके ज्ञान में ____(10)____ होगी। दूसरे लोग विश्वास करते हैं कि अकेले शिक्षा के द्वारा ही मनुष्य ____(11)____ कमाने के योग्य नहीं हो सकता। ऐसे लोग सोचते हैं कि रोटी अधिक ____(12)____ है; जबकि दूसरे लोग विश्वास करते हैं कि शिक्षा का उद्देश्य अच्छे ____(13)____ और देशभक्त पैदा करना है।
जीविका
समृद्धि
यश
नौकरी
(Q2) Hindi » शब्द विचार
निर्देश (प्र. सं. 9-13) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।
कुछ लोग ज्ञान प्राप्ति को ही शिक्षा का एकमात्र ____(9)____ मानते हैं। ऐसे लोग चाहते हैं कि विद्यार्थी पुस्तकें ही पढ़ें अन्य कुछ न करें, तभी उनके ज्ञान में ____(10)____ होगी। दूसरे लोग विश्वास करते हैं कि अकेले शिक्षा के द्वारा ही मनुष्य ____(11)____ कमाने के योग्य नहीं हो सकता। ऐसे लोग सोचते हैं कि रोटी अधिक ____(12)____ है; जबकि दूसरे लोग विश्वास करते हैं कि शिक्षा का उद्देश्य अच्छे ____(13)____ और देशभक्त पैदा करना है।
प्रकार्य
महत्त्वपूर्ण
उपयोगी
अनिवार्य
(Q3) Hindi » शब्द विचार
निर्देश (प्र. सं. 9-13) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।
कुछ लोग ज्ञान प्राप्ति को ही शिक्षा का एकमात्र ____(9)____ मानते हैं। ऐसे लोग चाहते हैं कि विद्यार्थी पुस्तकें ही पढ़ें अन्य कुछ न करें, तभी उनके ज्ञान में ____(10)____ होगी। दूसरे लोग विश्वास करते हैं कि अकेले शिक्षा के द्वारा ही मनुष्य ____(11)____ कमाने के योग्य नहीं हो सकता। ऐसे लोग सोचते हैं कि रोटी अधिक ____(12)____ है; जबकि दूसरे लोग विश्वास करते हैं कि शिक्षा का उद्देश्य अच्छे ____(13)____ और देशभक्त पैदा करना है।
नागरिक
आदमी
नौकर
लोभ
(Q4) Hindi » वाक्य विचार
निर्देश (प्र. सं. 14-16) दिए गए चार वाक्यों में से एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए।
ड्राइवर मीरा को कार को चलाना सिखा रहा है।
ड्राइवर मीरा को कार चलाना सीख रहा है।
ड्राइवर मीरा के लिए कार चलाना सिखा रहा है।
ड्राइवर मीरा को कार चलाना सिखा रहा है।
(Q5) Hindi » वाक्य विचार
निर्देश (प्र. सं. 14-16) दिए गए चार वाक्यों में से एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए।
इतनी रात बीते आप कहाँ से आ रहे हैं?
इतनी रात बीता आप कहाँ से आ रहे हैं?
इतनी रात बीता आप कहाँ से आ रहें हैं?
इतनी रात हुआ आप कहाँ से आ रहे हैं?
(Q6) Hindi » वाक्य विचार
निर्देश (प्र. सं. 14-16) दिए गए चार वाक्यों में से एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए।
भक्तों की सेना जा रही थी
भक्तों की मण्डली जा रही थी
भक्तों की टुकड़ी जा रही थी
भक्तों की भीड़ जा रही थी
(Q7) Hindi » मुहावरे और लोकोक्तियाँ
निर्देश (प्र.सं. 17 और 18) दिए गए मुहावरें और लोकोक्ति का अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। प्रत्येक के लिए उपयुक्त विकल्प चुनिए।
'घी के दीए जलाना'
दीपावली के दिन पूजा करना
धन मिलना
खुशी मनाना
निश्चिन्त होकर सोना
(Q8) Hindi » मुहावरे और लोकोक्तियाँ
निर्देश (प्र.सं. 17 और 18) दिए गए मुहावरें और लोकोक्ति का अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। प्रत्येक के लिए उपयुक्त विकल्प चुनिए।
'पढ़े फारसी बेचे तेल यह देखो कुदरत का खेल'
फारसी पढ़े-लिखे तेल बेचते हैं
कुदरत के खेल में फारसी तेल बेचते हैं
योग्यतानुसार कार्य न मिलना
सभी के गुण समान नहीं होते
(Q9) Hindi » पर्यायवाची शब्द
निर्देश (प्र.सं. 19-20) निम्नलिखित शब्दों के आगे चार-चार शब्द दिए गए हैं। इनमें से उचित समानार्थक पर्याय चुनकर चिह्नित करें।
दूध
खीर
पेय
नवनीत
स्तन्य
(Q10) Hindi » पर्यायवाची शब्द
निर्देश (प्र.सं. 19-20) निम्नलिखित शब्दों के आगे चार-चार शब्द दिए गए हैं। इनमें से उचित समानार्थक पर्याय चुनकर चिह्नित करें।
हाथ
पाणि
अग्रांग
मकर
अँगुलिमाल
(Q11) Hindi » वाक्यांश के लिए एक शब्द
निर्देश (प्र. सं. 1-2) दिए गए प्रत्येक वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।
जो पहले कभी न हुआ हो
अथाह
अभूतपूर्व
भूतपूर्व
अनिश्चित
(Q12) Hindi » वाक्यांश के लिए एक शब्द
निर्देश (प्र. सं. 1-2) दिए गए प्रत्येक वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।
जिसे बुलाया न गया हो
अतिथि
आगन्तुक
स्वतःगामी
अनाहूत
(Q13) Hindi » विलोम शब्द
निर्देश (प्र. सं. 3-4) दिए गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।
पूर्ववर्ती
अपवर्ती
अनुवर्ती
परवर्ती
परावर्ती
(Q14) Hindi » विलोम शब्द
निर्देश (प्र. सं. 3-4) दिए गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।
'सुपात्र’
नालायक
अपात्र
कुपात्र
कपूत
(Q15) Hindi » वाक्य विचार
निद्रेश (प्र. सं. 5-6) दिए गए वाक्यों में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक है। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसका उत्तर के रूप में चयन करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो कोई त्रुटि नहीं वाले विकल्प का चयन करें।
मेरे लिए एक गिलास दूध परियाप्त है।
मेरे लिए
एक गिलास दूध
परियाप्त है
कोई त्रुटि नहीं
(Q16) Hindi » वाक्य विचार
निद्रेश (प्र. सं. 5-6) दिए गए वाक्यों में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक है। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसका उत्तर के रूप में चयन करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो कोई त्रुटि नहीं वाले विकल्प का चयन करें।
यद्यपि आप विद्वान् हैं तथापि आपको पढ़ते रहना चाहिए।
यद्यपि आप विद्वान् हैं
तथापि आपको
पढ़ते रहना चाहिए
उपरोक्त कोई त्रुटि नहीं
(Q17) Hindi » शब्द विचार
निर्देश (प्र. सं. 7-8) दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।
हमारा देश धीरे-धीरे आत्मनिर्भर के _________ की ओर बढ़ रहा है।
उद्देश्य
मकसद
लक्ष्य
गन्तव्य
(Q18) Hindi » शब्द विचार
निर्देश (प्र. सं. 7-8) दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।
शालीनता बिना मोल मिलती है ________ उससे सब कुछ खरीदा जा सकता है।
यद्यपि
तथापि
अस्तु
परन्तु
(Q19) Hindi » शब्द विचार
निर्देश (प्र. सं. 9-13) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।
यदि किसी व्यक्ति में देश प्रेम की ___ (9) ___ नहीं है, तो वह किसी भी प्रकार से सामान्य नहीं है। वह चाहे कितना समृद्ध, ज्ञानवान और बुद्धिमान क्यों न हो, वह अपने समाज अथवा देश के लोगों का प्रेम ___ (10) ___ नहीं बन सकता। वह जीवनकाल में स्वबन्धुओं द्वारा ___ (11) ____प्राप्त करता है, मृत्यु के बाद भी इहलोक में ___ (12) ___ का ही भागी बनता है। ___ (13) ___ में भी उसकी आत्मा चिरशान्ति से वंचित रहती है।
इच्छा
कामना
भावना
आशा
(Q20) Hindi » शब्द विचार
निर्देश (प्र. सं. 9-13) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।
यदि किसी व्यक्ति में देश प्रेम की ___ (9) ___ नहीं है, तो वह किसी भी प्रकार से सामान्य नहीं है। वह चाहे कितना समृद्ध, ज्ञानवान और बुद्धिमान क्यों न हो, वह अपने समाज अथवा देश के लोगों का प्रेम ___ (10) ___ नहीं बन सकता। वह जीवनकाल में स्वबन्धुओं द्वारा ___ (11) ____प्राप्त करता है, मृत्यु के बाद भी इहलोक में ___ (12) ___ का ही भागी बनता है। ___ (13) ___ में भी उसकी आत्मा चिरशान्ति से वंचित रहती है।
भाजन
भाजक
विभाजन
संवाहक