(Q1) Haryana GK » Haryana Art and Culture
सही उत्तर चुनिए ।
I- अंबाला में हरियाणा से सर्वाधिक वर्षा होती है।
II- इसके चारों ओर शिवालिक की पहाडीयाँ है।
दोनों असत्य है।
I और II दोनों सत्य है परंतु II, I की सही व्याख्या नहीं है।
I सत्य है परंतु II असत्य है।
I और II दोनों सत्य है और II, I की सही व्याख्या है।
(Q2) Haryana GK » Haryana Books and Authors
हरियाणा का यह लेखक उर्दू पत्रिका ‘भारत प्रताप’ का संपादक था।
बालमुकुंद गुप्त
प्रताप नारायण मिश्र
महावीर प्रसाद द्विवेदी
उक्त में से कोई नहीं
(Q3) Haryana GK » Haryana Static GK
_____ हरियाणा में ऊजा उत्पादन हेतु उत्तरदायी है
इनमें से कोई नहीं
हरियाणा राज्य विद्युत बोर्ड
हरियाणा ऊर्जा उत्पादन कॉर्पोरेशन लिमिटेड
हरियाणा विद्युत प्रसरण निगम लिमिटेड
(Q4) Haryana GK » Haryana Polity
______हरियाणा के एक स्वतंत्रता सेनानी थे जो बाद में राज्य के मुख्यमंत्री बने ।
देवीलाल
बंसीलाल
भूपेंद्र सिंह हुडा
मनोहर लाल खट्टर
(Q5) Haryana GK » Haryana History
मोहम्मद गजनी ने थानेसर पर _______ में आक्रमण किया ।
1054
1014
1263
1492
(Q6) Haryana GK » Haryana Awards and Honors
इस पंचकूला के लेखक ने 2017 का प्रतिष्ठित केंद्र साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता है।
नच्छतर
रमेश कुंतल मेघ
नासिरा शर्मा
मृदूला गर्ग
(Q7) Haryana GK » Haryana Static GK
________ को भारत में ‘मिनि क्यूबा’ कहा जाता है क्योकि इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में मुक्केबाज आते हैं।
भिवानी
अंबाला
करनाल
पलवल
(Q8) Haryana GK » Haryana Art and Culture
हरियाणा का छड़ी नृत्य किस त्यौहार से संबंधित है ?
नवरात्रि
तीज
गूगा नवमी
होली
(Q9) Haryana GK » Haryana Awards and Honors
फिल्मी पगडी द ऑनर में अपनी भूमिका हेतु _____को सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार हेतु राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला
उषा शर्मा
बलजिंद्र कौर
सुमित्रा हूडा
शीला पहल
(Q10) Haryana GK » Haryana Important Days
पहला अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव कब से कब तक मनाया गया ?
18 से 22 जनवरी 2018
18 से 22 फरवरी 2018
8 से 12 जनवरी 2018
8 से 12 फरवरी 2018
(Q11) Haryana GK » Haryana Static GK
हरियाणा में भारी वाहन चालक प्रशिक्षण संस्थान निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है ?
चरखी दादरी
मुरथल
अम्बाला
तावडू
(Q12) Haryana GK » Haryana Static GK
पलवल को जिले का दर्जा किस वर्ष मिला ?
2006 में
2005 में
2008 में
2007 में
(Q13) Haryana GK » Haryana History
महमूद गजनवी ने थानेश्वर पर कब आक्रमण किया था ?
1013 ई. में
1014 ई. में
1016 ई. में
1017 ई. में
(Q14) Haryana GK » Haryana History
सन् 1809-10 में समस्त हरियाणा किसके अधिकार में था ?
मराठों के
अंग्रेजों के
मुगलों के
सतनामियों के
(Q15) Haryana GK » Haryana Structure
शिवालिक की पहाड़ियों से हरियाणा प्रदेश की कौन सी नदी निकलती है?
टांगरी
घग्घर
मारकण्डा
सभी
(Q16) Haryana GK » Haryana Important Days
हरियाणा प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय हिसार में धान पर शोधकार्य कब शुरू किया गया ?
1966 में
1970 में
1974 में
1989 में
(Q17) Haryana GK » Haryana Animal Husbandry
हरियाणा की किस नस्ल की भैंस सारे भारत में प्रसिद्ध है ?
तुरा
चस्सा
पुस्प
मुर्रा
(Q18) Haryana GK » Haryana Important Days
हरियाणा गौवंश संरक्षण एवं गौ संवर्द्धन एक्ट किस साल लागू हुआ है ?
2017
2015
2016
2014
(Q19) Haryana GK » Haryana Important Days
हरियाणा में "भिवानी टैक्सटाइल मिल" की स्थापना कब हुई थी ?
1930 में
1933 में
1937 में
1942 में
(Q20) Haryana GK » Haryana Static GK
सरस्वती शुगर मिल, हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
रोहतक
फरीदाबाद
यमुनानगर
पानीपत