Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 9-13) : दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

आपको जिन बातों से भय लगता है, उससे बचते रहने का ___(9)___ दुःखद हो सकता है। भयावह लगने वाली परिस्थितियों के सामने ___(10)___ खड़े हो जाने में ही बुद्धिमानी होती है। वास्तव में इस बात की भी पूरी ___(11)___ है कि स्थिति उतनी मुश्किल न हो जितनी आप उसे मान बैठे थे  या फिर सम्भव है कि स्थिति सचमुच ही ___(12)___ हो, तब, आपको यह तो पता चल जाएगा कि उससे कैसे ___(13)___ है।

A

सटकर

B

डटकर

C

हटकर

D

कटकर