Reasoning » Syllogism

निम्नलिखित प्रश्नों में, एक/दो कथनों के आगे दो निष्कर्ष । व ॥ दिए गए हैं। आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अन्तर होने पर भी दोनों वाक्यों की पड़ताल सत्य समझ कर करें। आप तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा, यदि कोई हो, दिए गए कथनों से निकलता है।

कथन   

चमगादड़ अण्डे नहीं देते और इसलिए चमगादड़ पक्षी नहीं हैं।  

निष्कर्ष

।. सभी पक्षी अण्डे देते हैं।

॥. केवल पक्षी अण्डे देते हैं।

A

केवल निष्कर्ष । निकलता है

B

केवल निष्कर्ष II निकलता है

C

निष्कर्ष I तथा II दोनों निकलते हैं

D

न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II निकलता है