Reasoning » Alphabet or Word Test

नीचे दो आव्यूह (मैट्रिसेज) दिए गए हैं, जिनमें से प्रत्येक में 25 कोष्ठक और दो प्रकार की अक्षरमाला दी गई हैं। आव्यूह I के स्तम्भों एवं पंक्तियों को 0 से 4 क्रमांकित किया गया है और आव्यूह II में 5 से 9 तक। इन आव्यूहों का कोई अक्षर पहले इसकी पंक्ति संख्या और फिर इसकी स्तम्भ संख्या द्वारा प्रदर्शित किया जा सकता है। यथा 'R' को '01' तथा '44' आदि से प्रदर्शित कर सकते हैं। इसी तरह 'V' को '59', '78' आदि द्वारा प्रदर्शित कर सकते हैं। निम्नांकित प्रश्न में संख्याओं के एक जोड़े की पहचान (a), (b), (c) व (d) में से करें, जोकि दिए गए शब्द को प्रदर्शित करता है।

'FORK'  

आव्यूह I

  0 1 2 3 4
0 M R H N F
1 N F M R H
2 R H N F M
3 F M R H N
4 H N F M R

आव्यूह II

  5 6 7 8 9
5 O E A K V
6 K U O E A
7 E A K V O
8 U O E A K
9 A K U O E
A

11, 79, 20, 67

B

30, 86, 13, 77

C

20, 96, 32, 55

D

23, 86, 11, 77