Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. स. 9-13) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

अनुशासन से तात्पर्य है-नियम ___(9)___ व्यवस्था का पालन। प्रकृति में भी सूर्य, ___(10)___ पृथ्वी आदि नियमों का पालन करते हैं। यदि ये ___(11)___ का पालन ने करे, तो सृष्टि नष्ट हो जाएगी। मानव जीवन में भी ___(12)___ का बड़ा महत्त्व है। अनुशासित व्यक्ति अपने जीवन में अधिक प्रगति करते हैं। समाज तथा राष्ट्र ___(13)___ प्रगति भी अनुशासन द्वारा सम्भव है।

A

चन्द्रमा

B

ग्रह

C

नदियाँ

D

जल