Hindi Questions and Answers


Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 9-13) : दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

आपको जिन बातों से भय लगता है, उससे बचते रहने का ___(9)___ दुःखद हो सकता है। भयावह लगने वाली परिस्थितियों के सामने ___(10)___ खड़े हो जाने में ही बुद्धिमानी होती है। वास्तव में इस बात की भी पूरी ___(11)___ है कि स्थिति उतनी मुश्किल न हो जितनी आप उसे मान बैठे थे  या फिर सम्भव है कि स्थिति सचमुच ही ___(12)___ हो, तब, आपको यह तो पता चल जाएगा कि उससे कैसे ___(13)___ है।

A

विभावना

B

प्रस्तावना

C

सद्भावना

D

सम्भावना

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 9-13) : दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

आपको जिन बातों से भय लगता है, उससे बचते रहने का ___(9)___ दुःखद हो सकता है। भयावह लगने वाली परिस्थितियों के सामने ___(10)___ खड़े हो जाने में ही बुद्धिमानी होती है। वास्तव में इस बात की भी पूरी ___(11)___ है कि स्थिति उतनी मुश्किल न हो जितनी आप उसे मान बैठे थे  या फिर सम्भव है कि स्थिति सचमुच ही ___(12)___ हो, तब, आपको यह तो पता चल जाएगा कि उससे कैसे ___(13)___ है।

A

जटिल

B

कुटिल

C

चोटिल

D

बोझिल

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 9-13) : दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

आपको जिन बातों से भय लगता है, उससे बचते रहने का ___(9)___ दुःखद हो सकता है। भयावह लगने वाली परिस्थितियों के सामने ___(10)___ खड़े हो जाने में ही बुद्धिमानी होती है। वास्तव में इस बात की भी पूरी ___(11)___ है कि स्थिति उतनी मुश्किल न हो जितनी आप उसे मान बैठे थे  या फिर सम्भव है कि स्थिति सचमुच ही ___(12)___ हो, तब, आपको यह तो पता चल जाएगा कि उससे कैसे ___(13)___ है।

A

सिमटना

B

लिपटना

C

निपटना

D

चिटकना

Hindi » वाक्य विचार

निर्देश (प्र. सं. 14-15) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध है। शुद्ध वाक्य को चुनिए।

A

वह दस आम लेकर आया।

B

वह दस आमों को लेकर आया।

C

वह दसों आमों को लेकर आया।

D

वह दसियों आम को लेकर आया।

Hindi » वाक्य विचार

निर्देश (प्र. सं. 14-15) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध है। शुद्ध वाक्य को चुनिए।

A

जब तक मैं न आऊँ उस समय तब तुम पढ़ते रहना

B

जब तक मैं नहीं आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना

C

जब तक मैं न आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना

D

जब तक मैं नहीं आऊँ उस समय तक तुम पढ़ते रहना

Hindi » मुहावरे और लोकोक्तियाँ

निर्देश (प्र. सं. 16-17) : दिए गए मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। प्रत्येक के लिए उपयुक्त विकल्प चुनिए।

आधा तीतर आधा बटेर

A

बुराई को बुराई से जीता जा सकता है

B

अधिक लालच अच्छा नहीं होता

C

बेमेल चीजें जिनमें सामंजस्य का अभाव हो

D

असाधारण जीव

Hindi » मुहावरे और लोकोक्तियाँ

निर्देश (प्र. सं. 16-17) : दिए गए मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। प्रत्येक के लिए उपयुक्त विकल्प चुनिए।

'दाम लगाना' मुहावरे का अर्थ है

A

मूल्य आँकना

B

पूरी कीमत देना

C

लागत मात्र देना

D

मोलभाव करना

Hindi » पर्यायवाची शब्द

निर्देश (प्र. सं. 18-20) : दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए।  

जंगल

A

आलोक

B

कानन

C

निलय

D

हरिगन्ध

Hindi » पर्यायवाची शब्द

निर्देश (प्र. सं. 18-20) : दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए।  

 विराट

A

विशाल

B

लाभ

C

आश्रित

D

भविष्यकाल

Hindi » पर्यायवाची शब्द

निर्देश (प्र. सं. 18-20) : दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए।  

आया

A

धात्री

B

आय

C

उपाय

D

तिथि

Hindi » मुहावरे और लोकोक्तियाँ

“बाराबाट होना” मुहावरे का क्या अर्थ है ?

A

गरीबी में दिन काटना

B

जबरदस्ती करना

C

नष्ट होना

D

उत्तेजित होना

Hindi » शब्द विचार

निम्नलिखित वर्ग में एक शब्द वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध है | अशुद्ध वर्तनी को चिह्रित कीजिए-

A

नियुक्त

B

सर्वेक्षण

C

अर्न्तगत

D

परिषद्

Hindi » वर्ण विचार

मूर्धन्य व्यंजन है-

A

च छ ज झ

B

त थ द ध

C

ट ठ ड ढ ण

D

प फ ब भ

Hindi » क्रिया

‘रंग’ शब्द से क्रिया  बनती है-

A

रंगवाला

B

रंगना

C

रंगीला

D

रंगरेज

Hindi » क्रिया विशेषण

‘परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण’ का वाक्य होगा-

A

वह बहुत थक गया है |

B

वह अभी-अभी गया है |

C

वह अन्दर बैठा है |

D

वह अब भली-भाँति नाच लेता है |

Hindi » विशेषण

भाववाच्य का प्रयोग नहीं हुआ है-

A

मुझसे बैठा नहीं जाता |

B

राम से खाया नहीं जाता |

C

मुझसे यह बोझ उठाया न जाएगा |

D

धूप में चला नहीं जाता |

Hindi » शब्द विचार

शुद्ध वाक्य का चयन करें-

A

मेरी 5 बहनें और एक भाई हैं |

B

मेरी पाँच बहनें और एक भाई हैं |

C

मेरा एक भाई और पाँच बहनें हैं |

D

मेरी एक भाई और पाँच बहने हैं |

Hindi » शब्द विचार

निम्नलिखित वर्ग में एक शब्द वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध है | अशुद्ध वर्तनी को चिह्रित कीजिए-

A

प्रतीज्ञा

B

व्यय

C

उत्थान

D

प्रश्न

Hindi » वर्ण विचार

‘ऐ’ के उच्चारण स्थान का नाम है-

A

तालव्य

B

कंठतालव्य

C

दंत्य

D

कंठउथ

Hindi » विशेषण

‘देहात’ शब्द का विशेषण रूप है-

A

देहाती

B

देहात

C

दोहाती

D

दोहाथ