Hindi Questions and Answers


Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 11-15) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

महँगाई की समस्या का ___(11)___ करने के लिए यह आवश्यक है कि जनसंख्या वृद्धि पर तुरन्त रोक लगाई जाए  ___(12)___) को बढ़ाने के लिए भरसक ___(13)___ किए जाएँ, सरकारी योजनाओं को ढंग से चलाने के लिए ___(14)___ दिया जाए, करों की वृद्धि को रोका जाए, भ्रष्टाचार का पूर्णतया ___(15)___ किया जाए, तभी जनता इस महँगाई से मुक्त हो सकती है।

A

समाधान

B

संधान

C

लोप

D

शोध

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 11-15) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

महँगाई की समस्या का ___(11)___ करने के लिए यह आवश्यक है कि जनसंख्या वृद्धि पर तुरन्त रोक लगाई जाए  ___(12)___) को बढ़ाने के लिए भरसक ___(13)___ किए जाएँ, सरकारी योजनाओं को ढंग से चलाने के लिए ___(14)___ दिया जाए, करों की वृद्धि को रोका जाए, भ्रष्टाचार का पूर्णतया ___(15)___ किया जाए, तभी जनता इस महँगाई से मुक्त हो सकती है।

A

निर्माण

B

उत्पादन

C

सृजन

D

निष्पादन

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 11-15) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

महँगाई की समस्या का ___(11)___ करने के लिए यह आवश्यक है कि जनसंख्या वृद्धि पर तुरन्त रोक लगाई जाए  ___(12)___) को बढ़ाने के लिए भरसक ___(13)___ किए जाएँ, सरकारी योजनाओं को ढंग से चलाने के लिए ___(14)___ दिया जाए, करों की वृद्धि को रोका जाए, भ्रष्टाचार का पूर्णतया ___(15)___ किया जाए, तभी जनता इस महँगाई से मुक्त हो सकती है।

A

परिवर्तन

B

सायाम

C

उद्यम

D

प्रयत्न

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 11-15) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

महँगाई की समस्या का ___(11)___ करने के लिए यह आवश्यक है कि जनसंख्या वृद्धि पर तुरन्त रोक लगाई जाए  ___(12)___) को बढ़ाने के लिए भरसक ___(13)___ किए जाएँ, सरकारी योजनाओं को ढंग से चलाने के लिए ___(14)___ दिया जाए, करों की वृद्धि को रोका जाए, भ्रष्टाचार का पूर्णतया ___(15)___ किया जाए, तभी जनता इस महँगाई से मुक्त हो सकती है।

A

प्रोत्साहन

B

उत्साह

C

साहस

D

प्रेरणा

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 11-15) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

महँगाई की समस्या का ___(11)___ करने के लिए यह आवश्यक है कि जनसंख्या वृद्धि पर तुरन्त रोक लगाई जाए  ___(12)___) को बढ़ाने के लिए भरसक ___(13)___ किए जाएँ, सरकारी योजनाओं को ढंग से चलाने के लिए ___(14)___ दिया जाए, करों की वृद्धि को रोका जाए, भ्रष्टाचार का पूर्णतया ___(15)___ किया जाए, तभी जनता इस महँगाई से मुक्त हो सकती है।

A

सम्मेलन

B

विस्थापन

C

उन्मूलन

D

भेदन

Hindi » वाक्य विचार

निर्देश (प्र.सं. 16-17) दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध चुनिए।

A

वह एक विद्वान् महिला थी

B

वह एक महिला विद्वान् थी

C

वह एक विदुषी महिला थी

D

एक विदुषी महिला थी वह

Hindi » वाक्य विचार

निर्देश (प्र.सं. 16-17) दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध चुनिए।

A

एक गीतों की पुस्तक ला दीजिए।

B

एक गीत की पुस्तक ला दीजिए।

C

गीतों की एक पुस्तक ला दीजिए।

D

गीतों की एक पुस्तकें ला दीजिए।

Hindi » मुहावरे और लोकोक्तियाँ

निर्देश : दिए गए मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। प्रत्येक के लिए उपयुक्त विकल्प चुनिए।  

'एक आँख से सबको देखना' मुहावरे का अर्थ है

A

आँख मारना

B

निशाना लगाना

C

काना व्यक्ति

D

सबसे समान व्यवहार करना

Hindi » पर्यायवाची शब्द

निर्देश (प्र. सं. 19 और 20) दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प का चयन कीजिए।  

प्रसून

A

रोशनी

B

पुष्प

C

कंज

D

ओस

Hindi » पर्यायवाची शब्द

निर्देश (प्र. सं. 19 और 20) दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प का चयन कीजिए।  

करटक

A

कौआ

B

चावल

C

जड़

D

खर

Hindi » वाक्यांश के लिए एक शब्द

निर्देश (प्र.स. 1-2) दिए गए प्रत्येक वाक्यांश के एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प  दिए है| उचित विकल्प का चयन कीजिए।

जिसको काटा न जा सके

A

दृढ़

B

कटीला

C

अकाट्य

D

अगाध

Hindi » वाक्यांश के लिए एक शब्द

निर्देश (प्र.स. 1-2) दिए गए प्रत्येक वाक्यांश के एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प  दिए है| उचित विकल्प का चयन कीजिए।

बादलों का समूह

A

राशि

B

गुच्छा

C

घटा

D

अम्बार

Hindi » विलोम शब्द

निर्देश (प्र. सं. 3-4) : दिए गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।  

उर्वर

A

उपजाऊ

B

ऊसर

C

बंजर

D

उदार

Hindi » विलोम शब्द

निर्देश (प्र. सं. 3-4) : दिए गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।  

आकर्षण

A

विरक्त

B

अनुकर्षण

C

विकर्षण

D

प्रतिकर्षण

Hindi » वाक्य विचार

निर्देश (प्र. सं. 5-6) : दिए गए वाक्यों में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसका उत्तर के रूप में चयन करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो कोई त्रुटि नहीं वाले विकल्प का चयन कीजिए।  

चार आदमी ने नगर की यात्रा की।

A

कोई त्रुटि नहीं

B

चार आदमी ने

C

नगर की

D

यात्रा की

Hindi » वाक्य विचार

निर्देश (प्र. सं. 5-6) : दिए गए वाक्यों में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसका उत्तर के रूप में चयन करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो कोई त्रुटि नहीं वाले विकल्प का चयन कीजिए।  

नीरज की सौभाग्यवती कन्या का विवाह कल होगा।

A

नीरज की सौभाग्यवती

B

कन्या का विवाह

C

कोई त्रुटि नहीं

D

कल होगा

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 7-8) : दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

स्वतन्त्रता के उपरान्त हमने ज्ञान और विज्ञान के ________ में प्रगति की है।

A

पक्ष

B

स्रोत

C

रूप

D

क्षेत्र

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 7-8) : दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

ताजमहल _________ का एक अद्भुत नमूना है।

A

शिल्पकला

B

स्थापत्यकला

C

चित्रकला

D

मूर्तिकला

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 9-13) : दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

आपको जिन बातों से भय लगता है, उससे बचते रहने का ___(9)___ दुःखद हो सकता है। भयावह लगने वाली परिस्थितियों के सामने ___(10)___ खड़े हो जाने में ही बुद्धिमानी होती है। वास्तव में इस बात की भी पूरी ___(11)___ है कि स्थिति उतनी मुश्किल न हो जितनी आप उसे मान बैठे थे  या फिर सम्भव है कि स्थिति सचमुच ही ___(12)___ हो, तब, आपको यह तो पता चल जाएगा कि उससे कैसे ___(13)___ है।

A

परिमाण

B

प्रणाम

C

परिणाम

D

प्रमाण

Hindi » शब्द विचार

निर्देश (प्र. सं. 9-13) : दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

आपको जिन बातों से भय लगता है, उससे बचते रहने का ___(9)___ दुःखद हो सकता है। भयावह लगने वाली परिस्थितियों के सामने ___(10)___ खड़े हो जाने में ही बुद्धिमानी होती है। वास्तव में इस बात की भी पूरी ___(11)___ है कि स्थिति उतनी मुश्किल न हो जितनी आप उसे मान बैठे थे  या फिर सम्भव है कि स्थिति सचमुच ही ___(12)___ हो, तब, आपको यह तो पता चल जाएगा कि उससे कैसे ___(13)___ है।

A

सटकर

B

डटकर

C

हटकर

D

कटकर